
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दून मेडिकल कॉलेज से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ग्रामीणों को निशुल्क उपचार और जांच सुविधा उपलब्ध कराएगी।
सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीषा भारती ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग, मानसिक रोग, दंत रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन और सर्जन मौजूद रहेंगे।
शिविर में सभी गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। एनसीडी कार्यक्रम के तहत बीपी, शुगर और कैंसर की स्क्रीनिंग होगी। किशोर-किशोरियों को टीडी का टीका लगाया जाएगा और काउंसलिंग दी जाएगी। छोटे बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा।
टीबी संबंधी जांच, एक्स-रे और डेंगू-मलेरिया की जांच निशुल्क होगी। इसके अलावा लैब से जुड़ी जांचें भी मुफ्त में की जाएंगी। राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम के तहत जांच व उपचार उपलब्ध रहेगा।
शिविर में आयुष्मान और आभा कार्ड भी निशुल्क बनाए जाएंगे। इसी के साथ दिव्यांगजनों के लिए प्रमाण पत्र बनाने हेतु विशेष शिविर भी आयोजित होगा।