धनोल्टी की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य दीक्षा नेगी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने की जिलाधिकारी से भेंट
व्यापारियों पर लगाए गए भारी टैक्स में छूट की मांग

- धनोल्टी को जिला विकास प्राधिकरण से मुक्त करने का आग्रह
- कूड़ा निस्तारण व होटल व्यवसायियों के नोटिस पर भी रखी बात
थत्यूड़। धनोल्टी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य दीक्षा नेगी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मनवीर नेगी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी टिहरी नीतिका खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा इशिता सजवान एवं जिला विकास अधिकारी से भेंट की। इस दौरान क्षेत्रवासियों की प्रमुख समस्याओं से प्रशासन को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
व्यापारियों पर भारी टैक्स को लेकर विरोध
शिष्टमंडल ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा धनोल्टी के व्यापारियों पर भारी-भरकम टैक्स लगाया गया है और कई व्यापारियों को नोटिस भी थमाए गए हैं। जबकि हालिया आपदा के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ा है। ऐसे हालात में व्यापारियों पर टैक्स का बोझ अनुचित है। मांग की गई कि टैक्स को या तो सरलीकृत किया जाए, या माफ किया जाए अथवा अधिकतम छूट प्रदान की जाए।
धनोल्टी को जिला विकास प्राधिकरण से मुक्त करने की मांग
ग्राम पंचायत धनोल्टी को जिला विकास प्राधिकरण से बाहर करने का भी मुद्दा उठाया गया। साथ ही पुराने होटल व्यवसायियों को मिले नोटिसों का निस्तारण करने का आह्वान किया गया।
कूड़ा निस्तारण पर भी हुई चर्चा
धनोल्टी में कूड़ा निस्तारण एवं स्थान चयन को लेकर भी चर्चा हुई। शिष्टमंडल ने मांग की कि क्षेत्र की संवेदनशील भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए उचित और दीर्घकालिक निस्तारण व्यवस्था लागू की जाए।
डीएम और जिला पंचायत अध्यक्षा ने दिया आश्वासन
जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्षा इशिता सजवान ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
शिष्टमंडल में ये रहे मौजूद
धनोल्टी से आए शिष्टमंडल में ग्राम पंचायत धनोल्टी प्रधान प्रतिनिधि विपुल बेलवाल, नैन सिंह बेलवाल, पूर्व प्रधान राजेश गुसाईं, एलम पंवार, कुलदीप नेगी, राहुल बेलवाल, दीपक गुसाईं, जितेंद्र बेलवाल, विपिन ममगाई, बेताल गुसाईं सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।