
मसूरी, 4 जून । बुधवार को शहर के लाइब्रेरी चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक काले रंग की वेन्यू कार, जिस पर बड़े अक्षरों में ‘नेताजी’ लिखा हुआ था और हूटर बज रहा था, तेज रफ्तार में केंपटी फॉल की ओर जाती देखी गई। संदेह होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को रोक कर चेकिंग की।
जांच के दौरान सामने आया कि उक्त वाहन को 17 वर्षीय सक्षम गौतम, पुत्र जयराम गौतम, निवासी ग्राम गढ़ी मुल्क, थाना कोतवाली, जनपद साहरनपुर उत्तरप्रदेश, चला रहा था। नाबालिग चालक के पास न तो वैध ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही हूटर बजाने की अनुमति।
पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए वाहन में लगे हूटर को हटाया और सुसंगत मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत वाहन का चालान कर उसे सीज कर लिया। साथ ही, नाबालिग सक्षम को कानूनी औपचारिकताओं के बाद उसकी माता सुश्री सुनीता देवी के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रशासन का कहना है कि इस तरह के मामलों में कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आमजन से भी अपील कर रही है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें।