धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगात
मराड़–भाल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण को ₹3.34 करोड़ की स्वीकृति, ग्रामीणों ने जताया आभार

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (धनोल्टी)। धनोल्टी तहसील अंतर्गत थत्यूड़–मराड़–भाल मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य को शासन से 334.12 लाख रुपये (3 करोड़ 34 लाख 12 हजार) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
कई वर्षों से जर्जर था मोटर मार्ग, ग्रामीण लगातार कर रहे थे मांग
भाल की ओर किलोमीटर 5.325 से 9.925 तक यह मार्ग लंबे समय से अत्यंत जर्जर और खस्ताहाल स्थिति में था। भाल से मथलाऊ गांव तक वाहन चालकों व ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीण वर्षों से इस मार्ग के डामरीकरण व चौड़ीकरण की मांग करते आ रहे थे।
विधायक पवार के प्रयासों से मिली स्वीकृति
ग्रामीणों की लगातार उठाई जा रही मांग पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार ने शासन स्तर पर कार्रवाई की। उनके प्रयासों से उक्त मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए आखिरकार वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। यह मोटर मार्ग दो पट्टी, पालीगाड़, दसज्यूला सहित दर्जनों गांवों को जोड़ता है और आगे मुख्य सड़क सुआखोली–भवान–नगुण–उत्तरकाशी से संपर्क स्थापित करता है।
ग्रामीण नेताओं ने जताया आभार
मार्ग को स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार का आभार जताया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ अध्यक्ष खेमराज भट्ट, ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश चमोली, कुलबीर रावत, पूलम सिंह रावत, सोबत रावत, मनवीर नेगी, पूर्व प्रधान महावीर चमोली, प्रदीप भंडारी, दिनेश भंडारी और प्रताप सिंह रावत ने कहा कि सड़क के सुधारीकरण से क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या दूर होगी।



