स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
थराली में होम क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करवा पा रहा है. प्रशासन होम क्वॉरेंटाइन हुए लोग धड़कते से बाजारों में घूम रहे हैं.प्रशासन बन रहा है. मुखदर्शक
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉग डाउन है। ऐसे में सरकार भले ही सख्ती से पालन करवाने के के निर्देश आलाधिकारियों दिये गये हो। बावजूद इसके लॉक डाउन का पालन करवाने में प्रशासन कहीं न कहीं बौना साबित हो रहा है।
थराली क्षेत्र की बात करें तो लॉक डाउन के चलते जो लोग रेड जोन से ग्रीन जोन में आ रहे हैं उन लोगों को सरकार द्वारा फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन करने की बात कही जा रही हो बावजूद प्रशासन होम क्वॉरेंटाइन करवाने पर जुटा हुआ है। आखिर प्रशासन इन लोगों को फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन कराने में क्यों असमर्थता जता रहा है. प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह उठने लगे हैं।
होम क्वॉरेंटाइन हो रखे लोग धड़कते से बाजारों में घूम रहे हैं .प्रशासन के समझाने के बावजूद भी लोग प्रशासन के आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं।