उत्तराखंड ताज़ाजनसमस्याथत्यूड
ढाणा बाजार के पारंपरिक भद्राज देवता मेले पर भी कोरोना का साया,जहां होती थी लोगों की गहमागहमी वहाँ पसरा है सन्नाटा
ब्यूरो रिपोर्ट फास्ट खबर 24
थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर क्षेत्र थत्यूड के ढाणा बाजार में लगने वाला प्रसिद्ध भद्राज देवता का मेला जहां प्रतिवर्ष बड़े धूमधाम से हजारों लोगों की भीड़ के बीच मनाया जाता था किंतु आज यहां पर सन्नाटा छाया हुआ है जहां एक और पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी और वैशाख माह में लगने वाले जौनपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध थौलु मेले जिसमें की एक थत्यूड के ढाणा बाजार में श्री भद्राज देवता का मेला 24 गते बैसाख अर्थात आज के दिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता था आपको बता दें कि तेवा गाँव से श्री भद्राज देवता की डोली राँसौ व तांदी नृत्य के साथ थत्यूड बाजार से होकर ढाणा बाजार के श्री भद्राज देवता प्रांगण में आती है जिसके बाद पूजा-अर्चना प्रारंभ होती और भक्तों की भीड़ के साथ मेले का शुभारंभ होता था जिसमें सैकड़ों दुकानदार बाहर से भी आते थे किंतु आज यहां बिरानी छाई हुई है। इसके चलते मंदिर पंडित जगत राम मैठाणी ने कहा कि यह मेला लगभग 30 वर्षों से चलता रहा है पहली बार मेले को कोरोना हमारी के कारण स्थगित कर दिया गया है जिसके चलते मात्र 5 लोगों ने मंदिर में जाकर सामाजिक दूरी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना व पूजन किया साथ ही कहा कि मंदिर में जो भी लोग मन्नत मांगते हैं भगवान श्री भद्राज देवता उनकी मन्नत पूरी करते हैं।