मुकेश रावत थत्यूड़/धनोल्टी
थत्यूड़। लॉग डॉन में मिली छूट से लोग बाजारों में घूम रहे हैं लेकिन लॉक डाउन में मिली छूट का सही से कैसे उपयोग किया जाए इसका उदाहरण ठक्कर कुदाऊं के ग्रामीणों ने दिया जी हां हम बात कर रहे हैं, विकासखंड जौनपुर के न्याय पंचायत द्वारगढ़ के ग्राम पंचायत ठक्कर कुदाऊं गांव के लोगों ने कोविड-19 के लॉक डाउन के चलते ग्राम वासियों कि 15 वर्षों से चली आ रही गांव के लिए मोटर मार्ग की मांग खुद ग्राम वासियों ने अपने श्रमदान से 1 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कर लॉक डाउन के चलते एक नई मिसाइल कायम कर अन्य लोगों को भी गांव में स्वयं कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
गांव के युवा संजय गुसाईं आनंद गुसाईं ने बताया कि ग्राम वासियों द्वारा गांव के लिए मोटर मार्ग की मांग विगत 15 वर्षों से समस्त ग्रामीण करते आ रहे थे परंतु जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया जबकि ग्राम पंचायत द्वारा सांसद,विधायक,प्रमुख,जिला पंचायत आदि कई जनप्रतिनिधियों से रोड निर्माण की मांग की जाते रहे लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों द्वारा एवं शासन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई गौर नहीं किया गया ग्राम ठक्कर कुदाऊं गांव के लोगों के युवाओं एवं ग्रामवासियों के सहयोग से कोविड-19 के लॉक डाउन के चलते ग्राम वासियों द्वारा 15 वर्षों से चली आ रही मांग को स्वयं के श्रमदान से 1 किलोमीटर मोटर मार्ग बना डाला जिससे क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों ने भी ग्रामसभा ठक्कर कुदाऊं के युवाओं एवं गांव के सहयोग की सराहना की।