उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर 26 प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर भेजा गया घर।
थत्यूड। जौनपुर सकलाना क्षेत्र के मठियाण गांव हटवाल गांव लामकाण्डे एवं मरोड़ा में कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों से आए 26 प्रवासियों की 14 दिन क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के बाद लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के आधार पर घर भेज दिया गया।
वहीं प्रवासियों का उत्साह वर्धन करते प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर होने जैसे कृषि पशुपालन एवं अन्य सभी ग्रामीण आजीविका कार्यों के प्रति उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद उत्तराखंड,उपाध्यक्ष प्रधान संगठन जौनपुर एवं प्रधान जाडगांव अरविंद सकलानी क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत प्रधान हटवालगांव अनीता देवी प्रधान लामकाण्डे भूपेंद्र मनवाल प्रधान मरोड़ा नीलम देवी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों की टीम के माध्यम से नई दिशा प्रदान एवं प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशन का पालन करने का आग्रह किया गया।
वही प्रधान हटवाल गांव अनीता देवी के सहयोग से मठियाण गांव से 3 प्रवासी हटवाल गांव से 17 प्रवासी प्रधान लामकाण्डे भूपेंद्र मनवाल के सहयोग से 3 प्रवासी एवं प्रधान मरोड़ा नीलम देवी के सहयोग से 3 को संस्थागत क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए घर भेज दिया गया है।
इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद रावत ने ग्राम प्रधान अरविंद सकलानी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मयंक राय एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा का धन्यवाद देते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत एवं समस्त प्रधान सदस्यों ने अरविंद सकलानी से आगे भी सहयोग करने का आग्रह किया।