मुकेश रावत। Fast Khabar24
थत्यूड़: प्रकृति ने मानव जीवन बनाकर इस धरा में भेजा है और उसकी हिफाजत करने के लिये चिकित्सकों को भी इस जमी पर दिया हैं जिन्हें गांव के लोग भगवान के रूप में देखते हैं वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जहाँ दुनियां चिंतित है वही गांव के लोग भी परेशानी महसूस करते हैं ऐसे में उनको भरोसा देना आवश्यक हैं।
शहरी क्षेत्रों में जहाँ डॉक्टरों व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जा रहा हैं ऐसे में गांव भी दूर नही हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवालगांव सरिता रावत के नेतृत्व में तथा पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी (कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस) की गरिमामय उपस्थिति में प्रधान हटवालगांव सुनीता हटवाल, प्रधान लामकाण्डे भूपेंद्र सिंह मानवाल, प्रधान मरोड़ा नीलम देवी सहित गोविंद सिंह रावत, पंचम हटवाल ने राजकीय अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सत्यों (सकलाना) में कार्यरत डॉ मयंक राय (चिकित्सा अधिकारी), डॉ शिवानी रतूड़ी, दद्धि बल्लभ (फार्मारिस), पदम् कुमारी थापा व रामेश्वरी चौहान (महिला स्वास्थ्य कर्मी), हुकुम सिंह नेगी, ममता भट्ट को एक एक पौधा व फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
डॉ मयंक राय ने कहा हमारा जो कार्यस्थल हैं उस क्षेत्र में रहने वाले मानव की सेवा करना हमारा परम् कर्तव्य है जिसके लिए हम तत्परता से कार्य कर रहे है।
पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा यह जीवन अनमोल हैं इसकी हिफाज़त करना हर किसी की जम्मेदारी हैं कोरोना जैस संक्रमण से जितना हो सके इससे बचा जाय इस बीमारी की दवा दो गज की सामाजिक दूरी व सावधानी हैं जिसका पालन करना हर मनुष्य का दाईत्व हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत ने मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा कहा।उन्होंने कहा जिस प्रकार से सत्यों हॉस्पिटल के डॉक्टरों व कर्मचारियों द्वारा निश्वार्थभाव से मानव सेवा की जा रही हैं वह तारिबेक़ाबिल हैं उन्ही के इस मेहनत के वजह आज गांव के लोगो मे आत्म विश्वास बना हुआ हैं।