मुकेश रावत। Fast Khabar24
थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर थत्यूड के यमुना दर्शन वैली में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए जौनपुर प्रधान संघ की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
जिसमें जौनपुर प्रधान संघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश सरकार जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के द्वारा ग्राम पंचायत मनरेगा योजना में हस्तक्षेप ना किया जाए व ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त व चौदहवें वित्त की योजनाएं ऑनलाइन की जा रही है जबकि क्षेत्र पंचायत निधि विधायक निधि व जिला पंचायत निधि ऑनलाइन नहीं है जो कि न्याय संगत नहीं है जिसका प्रधान संघ जौनपुर कड़ा विरोध करता है।
तथा सभी प्रधानों द्वारा मांग की जाती है कि इन सभी निधियों को भी ऑनलाइन करें या फिर वित्त या राज्य की योजनाएं भी इसी तर्ज पर संचालित की जाए और सरकार सभी के साथ न्याय संगत आदेश पारित करें साथ ही कहा कि ग्राम प्रधानों की अनदेखी करने पर सभी प्रधान आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाब दे शासन प्रशासन की होगी। इस संबंध में जौनपुर प्रधान संघ ने एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला अधिकारी टिहरी को प्रेषित किया।
इस अवसर पर प्रधान सुभाष पैन्युली विनीत लेखवार दरमियान सिंह भूपेंद्र सिंह साधना पवार श्रीपाल सिंह सनवीर सिंह अनीता देवी संगीता नौटियाल सत्येस्वर भट्ट भाग सिंह भंडारी हिम्मत रावत कमलेंद्र रावत कविता रावत आदि लोग उपस्थित थे।