मुकेश रावत । Fast Khabar24
थत्यूड। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड बाजार में सफाई व्यवस्था विगत 15 दिनों से ठप पड़ी हुई है जिससे बाजार क्षेत्र व सुलभ शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है थत्यूड बाजार में मात्र एक पर्यटन विभाग के द्वारा 25 लाख की लागत से सुलभ शौचालय बनाया गया था किंतु विगत 15 दिनों से वहां सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे दुर्गंध आने के कारण बस्ती वालों का एवं राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है।
मुख्य बाजार थत्यूड में सफाई करने वाला सफाई कर्मचारी विगत 15 दिनों पहले भाग कर अपने घर बिजनौर चला गया है जिससे बाजार में 15 दिनों से सफाई व्यवस्था ठप हो गई है वहीं दूसरी और वैश्विक महामारी कोरोनावायरस थत्यूड बाजार व शौचालय में सफाई ना होने से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।
तो वही इस संबंध में जब हमारी बात व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण से हुई तो उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी की व्यवस्था के लिए बातचीत चल रही है जो कि दो-तीन दिन में सफाई कर्मचारी आ जाएगा।
थान वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी की नियुक्ति के लिए जिला पंचायत से बात हुई है दो-तीन दिनों में सफाई कर्मचारी की व्यवस्था हो जाएगी और साथ ही कहा कि इस बार ढाणा बाजार में भी सफाई की व्यवस्था की जाएगी जिसमें की व्यापारियों का सहयोग होना अति आवश्यक है।
वहीं पर्यटन विभाग से पीके पांडे का कहना है कि 8 जून से लॉक डाउन खुलने पर सफाई कर्मचारी की व्यवस्था कर दी जाएगी।