Fast Khabar24 की न्यूज़ से हरकत में आया व्यापार मंडल, थत्यूड़ बाजार में फिर शुरू हुई सफ़ाई व्यवस्था
मुकेश रावत। Fast Khabar24
थत्यूड। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड बाजार में सफाई का कार्य अब सुचारू रूप से चल रहा है आपको बता दे विगत 15 दिनों से थत्यूड़ बाजार में सफाई कर्मचारी के काम छोड़कर भाग जाने से थत्यूड़ बाजार में सफाई का कार्य ठप पड़ा हुआ था जिससे बाजार में गंदगी का ढेर लगा हुआ था।
इसके साथ ही सुलभ शौचालय में भी गंदगी होने से दुर्गंध आ रही थी जिसमे राहीगिरोह को व व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब
शनिवार सुबह से व्यापार मंडल थत्यूड व जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल की पहल पर दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई जिन्होंने सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण ने कहा कि अब बाजार में प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई होगी और सुलभ शौचालय में भी नियमित रूप से सफाई का कार्य किया जाएगा।