थत्यूड

मनरेगा संगठन जौनपुर के अध्यक्ष बने सुमन रौंछेला।

 
IMG 20200722 151441
रिपोर्ट-मुकेश रावत

थत्यूड़। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना विकास खण्ड जौनपुर थत्युड मे कार्यरत कर्मचारियो के मनरेगा संगठन मे अध्यक्ष पद हेतु चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी प्रवेश पोखरियाल की देख रेख मे सम्पन्न हुआ बाकी पदो पर निर्विरोध पधाधिकारी चयनित हुए। 
अध्यक्ष पद पर तीन लोगो ने दावेदारी की जिनमें पूर्व अध्यक्ष हरिश लेखवार, सुमन रौंछेला व हरिश गौड थे। 
चुनाव मत पत्र व व्हाट्सएप के माध्यम से कराए गए जिनमे हरि लेखवार व सुमन रौंछेला का बराबर 10 -10 मत प्राप्त हुए व हरिश गौड को 2 मत प्राप्त हुए एक मत खराब पाया गया। 
हरि लेखवार व सुमन रौंछेला के बराबर मत होने के बाद चुनाव अधिकारी प्रवेश पोखरियाल ने लॉटरी के माध्यम से चुनाव की कार्यवाही सम्पन्न करवायी जिसमे सुमन रौंछेला को अध्यक्ष घोषित किया गया। 
अन्य कार्य कारणी मे संरक्षक हरि लेखवार, संयोजक दीपक सकलानी, उपाध्यक्ष विपिन पोखरियाल, कोषाध्यक्ष हरिश गौड, महामन्त्री सुरत सिहं कठैत, सचिव रविन्द्र सिहं असवाल, महा सचिव ममराज सिहं विष्ट बनाए गए। 
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमन रौछैला ने कहा की अपने सभी पधाधिकारीयों के साथ मिलकर वह मनरेगा संगठन हित की मांगो को लेकर कार्य करेंगें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!