थत्यूड
थत्यूड़ में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के उपलक्ष में दो दिन लगातार किया गया अखंड रामायण पाठ का आयोजन।
रिपोर्ट—मुकेश रावत
स्थान—-थत्यूड़
ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड में अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के उपलक्ष में दो दिन से थत्यूड के रामलीला मैदान व प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में मंगलवार सुबह दस बजे से बुधवार सुबह बारह बजे तक लगातार अखंड रामायण पाठ का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। तत्पश्चात भक्तों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जीएमबीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने कहा कि लगभग 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आज यह शुभ दिन हमें प्राप्त हुआ जब देश में राम के अयोध्या नगरी में राम मंदिर निर्माण की नींव पढ़ रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता रावत ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन को हमें यादगार बनाने के लिए हम सभी लोगों को अपने अपने घरों में दीपावली की तरह घी के दीए जलाकर दिवाली मनाएं।
दूसरी और जौनपुर ब्लाक के दसजुला पट्टी में स्थित मां घिन्ना देवी मंदिर में मंदिर समिति व क्षेत्र वासियों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जन्म भूमि अयोध्या में मंदिर भूमि पूजन के शुभ अवसर पर काफी मात्रा में देवदार बांज बुराँश इत्यादि के वृक्ष रोपित किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक सजवाण पृथ्वी रावत महावीर सजवान गजेंद्र असवाल मनवीर नेगी राम प्रकाश भट्ट नरेंद्र जोशी श्याम प्रकाश भट्ट पूर्व प्रधान कुलवीर रावत राकेश सजवाण सुनील भट्ट जगत असवाल महावीर चौहान जिला किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय गौड़ विनोद राणा विरेंद्र रावत आदि कई लोग उपस्थित रहे।