उत्तराखंड ताज़ाताज़ा ख़बर
देवलसारी संरक्षण एवम तकनीकी विकास समिति द्वारा कठखेत गाँव में किया गया रिंगाल पदम का रोपण।
थत्यूड़। देवलसारी संरक्षण एवम तकनीकी विकास समिति द्वारा थौलधार ब्लॉक के कठखेत गाँव में इको क्लब गठित कर जल संरक्षण हेतु किया गया रिंगाल पदम का रोपण।
टिहरी जिले का दूरस्थ गाँव नगुण पट्टी के कठखेत गाँव में युवाओं का पर्यावरण के प्रति स्नेह को देखते हुए देवलसारी संरक्षण समिति द्वारा इको क्लब ग का गठन किया गया।
निदेशक अरुण गौड़ ने कहा कि युवा आने वाला भविष्य हैं कठखेत में पानी को समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की हम पुराने जल स्त्रोतों को पुनर्जीवित करने हेतु आने वाले साल के परियोजना को धरातल हेतु अपनी सहयोगी संस्थाओ के साथ कार्य करेंगे हमारे व इको क्लब युवाओं के लिए यही मुख्य उद्देश्य रहेगा कि हम किस प्रकार से प्राकृतिक जल स्रोतों को पुर्नजीवित करें युवाओं द्वारा इको पर्यटन से स्वरोजगार व पर्यावरणीय शिक्षा की मांग किया जिसमें निदेशक अरुण ने कहा कि हम कृत संकल्प हैं कि कठखेत को कैसे पर्यटन से जोड़ा जाय इस पर भी परियोजना बनाएंगे व धनराशि जुटाएंगे।
इको क्लब में युवा प्रदीप पँवार टोली नायक मार्गदर्शक मनोज प्रकाश जोशी कन्हिया जोशी सूरज जोशी देवेंद्र जोशी आदि काफी युवाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।