थत्यूड़। ग्राम पंचायत खेड़ा मल्ला में पेयजल की किल्लत से ग्रामीण परेशान लोगों को तीसरे दिन मिल पा रहा है पानी।
विकासखंड जौनपुर के ग्राम पंचायत खेड़ा मल्ला के ग्रामीणों द्वारा गढ़वाल जल संस्थान जल निगम ग्राम पंचायत आदि संस्थाओं को कई बार लिखित एवं मौखिक बोला गया है इसके बावजूद भी कोई भी संस्था संज्ञान नहीं ले रही है जिससे ग्रामीणों में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम सभा खेड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा धनोल्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी मुकेश सजवाण ने बताया कि गांव में लोगों को घंटों तक पानी का इंतजार करना पड़ता है तब भी पानी नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि इस संबंध में गांव के ग्रामीणों द्वारा एवं उनके द्वारा कई बार लिखा गया लेकिन इसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्राम प्रधान कमलेंद्र रावत पूर्व ग्राम प्रधान कृपाल सिंह रावत दिनेश रावत पूर्व प्रधान कुलवीर रावत पूर्व प्रधान विजेंद्र सजवान अजीत सजवान अमन पुंडीर सुमन भारती क्षेत्र पंचायत सदस्य गोविंद सिंह सुरेंद्र कोहली ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन के अंदर गांव में पानी की व्यवस्था ठीक नहीं की जाती है तो विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जन आंदोलन कर घेराव किया जाएगा।