थत्यूड़। चिंतन संस्था के द्वारा धनोल्टी में गीले सूखे कूड़े के छंटनी विषयक जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चिंतन संस्था के द्वारा धनोल्टी में होटल रेस्टोरेंट कैम्प प्रत्येक प्रतिष्ठान जाकर कार्य कर रहे सभी लोगों को गीले व सूखे कूड़े का पृथक निस्तारण हेतु जागरूक किया गया व किचन से निकलने जैविक कचरे का निस्तारण अलग से डेस्टबिन में डालकर कूड़े वाहन में अलग से डालने हेतु कहा गया।
चिंतन संस्था से कुलदीप नेगी ने कहा कि जायका वित पोषित परियोजना के तहत चिंतन संस्था के द्वारा धनोल्टी में विगत एक वर्ष से डोर टू डोर कूड़े के निस्तारण हेतु कार्य किया जा रहा है व सभी के द्वारा गीले सूखे कूड़े की छंटनी अपने प्रतिष्ठान से की जा रही है व कोरोना लाकडाऊन के बाद धनोल्टी में होटल रेस्टोरेंट कैम्प खुल चुके हैं व पर्यटकों का आना शुरू हो गया है जिस हेतु सभी से पुनः कूड़े के पृथक निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है जिसमें सभी व्यापारियों का सहयोग भी मिल रहा है।