रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड में राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर राज्य आंदोलनकारी विजेंद्र भट्ट की स्मृति में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने उनकी मूर्ति पर फूल मालाएं चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक व जीएमबीएन अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने कहा कि जिन आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है उनके त्याग और बलिदान से आज उत्तराखंड 21वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी विजेंद्र भट्ट के राज्य प्राप्ति के लिए किए गए संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को स्कूली बच्चों को अपनी रैलियों के द्वारा जोड़कर उत्तराखंड आंदोलन को एक नई धार दी है।
इस अवसर पर थत्यूड के रामलीला मैदान में विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें कृषि विभाग उद्यान विभाग पशुपालन विभाग बाल विकास स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण विकास विभाग जलागम का ग्रोथ सेंटर आदि दर्जनों विभागों की विकास प्रदर्शनी लगाई गई थी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सीता रावत जिला पंचायत उपाध्यक्ष टिहरी भोला सिंह परमार जिला पंचायत सदस्य सनवीर बेलवाल खंड विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद थपलियाल खेमराज भट्ट देवेंद्र भट्ट ओम प्रकाश भट्ट सरिता भट्ट विपुल रांगड़ आदि लोग उपस्थित थे।