उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड

चिंतन संस्था वन विभाग ईको पार्क समिति के साथ मिलकर अबकी दीवाली दीये वाली व प्रदूषण मुक्त आहवान के साथ चलाया जन जागरुकता अभियान

WhatsApp%2BImage%2B2020 11 11%2Bat%2B1.12.17%2BPM

रिपोर्ट—मुकेश रावत 

थत्युड। चिंतन संस्था के द्वारा धनोल्टी ईको पार्क समिति वन विभाग पुलिस प्रशासन स्थानीय व्यापारियों के मध्य प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। 

जिसमें सभी को इस बार की दिवाली में पटाखे ना जला कर दिए वाली दिवाली मनाने का आह्वान किया गया कोरोना कॉल के लॉकडाउन के पश्चात दिवाली के त्यौहार में सभी के द्वारा बड़ी आतिशबाजी की जाती है जिसमें की वायुमंडल में बहुत प्रदूषण बढ़ रहा है  कई जगह पर प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है जिस कारण कई जगहों पर सरकार के द्वारा पटाखे जलाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है इसी के मद्देनजर धनोल्टी में भी सभी लोगों से पोस्टर बैनर स्लोगन के माध्यम से दिवाली के मौके पर कम से कम आतिशबाजी कर इस त्यौहार को दीपों के त्योहार में मनाने का संकल्प का आहवान किया  वन विभाग जौनपुर रेंज वन क्षेत्राधिकारी अनूप राणा  ने कहा कि चिंतन संस्था के द्वारा स्थानीय जन सहभागिता के साथ दिवाली को पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनाने की जो पहल व जन जागरूकता की जा रही है वह सराहनीय है वह कहा कि धनोल्टी  वनों से आच्छादित एक रमणीक पर्यटक स्थल है। 

WhatsApp%2BImage%2B2020 11 11%2Bat%2B1.12.18%2BPM

जहां पर शुद्ध आबोहवा के लिए पर्यटक यहां आते है इसलिए सभी का या प्रयास रहना चाहिए कि पटाखे आतिशबाजी ना कर यहां के वायु को शुद्ध रखने के साथ ध्वनि प्रदूषण को भी कम से कम कर सकें इको पार्क समिति सचिव तपेंद्र बेलवाल व चिंतन संस्था से कुलदीप नेगी ने  कहा कि हम इस दिवाली को आतिशबाजी ना कर पारंपरिक पुराने स्वरूप में मनाएं  विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धनोल्टी के पर्यावरण को शुद्ध व साफ रखने में सभी अपने स्तर से सहयोग करें इस मौके पर चिंतन संस्था से कुलदीप नेगी पुलिस चौकी इंचार्ज धनोल्टी जोगिंदर यादव ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल धीरज उनियाल सुरेश बेलवाल वन दरोगा हरेंद्र सिंह रावत सोनू गौड़ जसपाल बेलवाल बीना देवी नवीन उनियाल दिनेश बेलवाल सोबन गुसाईं रमेश दास भगवान दास महिपाल राणा अनिल उनियाल आदि मौजूद थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!