ताज़ा ख़बरथत्यूड

पूजारगांव में स्व0 ठाकुर सिंह कण्डारी के नाम से हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।

FB IMG 1609341276002

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में एक सौ पचास बच्चों ने लिया प्रतिभाग

रिपोर्ट-मुकेश रावत

थत्यूड़: जौनपुर विकासखंड के सकलाना पट्टी के पूजारगांव सत्यों में स्व0 ठाकुर सिंह कण्डारी के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एक सौ पचास बच्चों ने भाग लिया प्रथम, द्वितीय व तृतीय निकले बच्चों को स्मृति चिन्ह, मेडल  व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  

IMG 20201230 WA0155

इस अवसर पर राजकीय इण्टर कालेज पूजारगांव सत्यों द्वारा शैक्षणिक पंचाग कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सोमवारी लाल उनियाल, सहकारी बैंक जनपद टिहरी के चीयरमैन सुभाष रमोला, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश उनियाल, क्षेत्रीय नेता गंम्भीर सिंह नेगी व मनवीर नेगी माही, कै0 अमरदेव भट्ट थे।

      

वक्ताओं ने कहाकि सकलाना पट्टी का अपना इतिहास रहा है जिन्होंने राजशाही से लेकर वर्तमान तक विकास के लिए संघर्ष किया है इसके लिए हम नागेंद्र दत्त सकलानी, कर्ण सिंह नकोटी, विश्वेस्वर सकलानी को भूल नही सकते हैं जिन्होंने आनेवाली पीढ़ी के लिए एक इतिहास बनाया हैं स्व0 ठाकुर सिंह कण्डारी जिन्होंने स्वंम भूमि खरीद कर विद्यालय के नाम पर दान किया है ऐसे योद्धाओं ने यहा पर जन्म लिया है आज इस क्षेत्र में जो मैदान हमारे पास हैं वह ठाकुर सिंह कण्डारी के बदौलत हमे मिली हैं जिसमे क्षेत्र के युवा खेलते है कहा हमारा अगला कार्य सकलाना में डिग्री कालेज खुलवाना होगा। समान्य ज्ञान में सहयोग करनेवाले शिक्षक शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जाड़गांव प्रधान अरविंद सकलानी, कार्यक्रम के संयोजक कमलेश सकलानी, पर्यावणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी, मदनमोहन सेमवाल, अतुल रमोला, विनय धस्माना, अनुसूया प्रसाद उनियाल, प्रधानाचार्य मुन्ना लाल राठौर व कार्यक्रम का संचालन कमलेश सकलानी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!