थत्यूड़। व्यापार मंडल भवान की नवीन कार्यकारिणी का गठन भवान में किया गया जिसमें व्यापारियों की एक आम बैठक भवान बाजार में आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमति से जगमोहन सिंह चौहान अध्यक्ष उपेंद्र सिंह रावत महामंत्री सुनील सेमवाल उपाध्यक्ष मनवीर चंद रमोला कोषाध्यक्ष जगमोहन सचिव व खुशहाल सिंह चौहान सुरेंद्र सिंह चौहान जनक पवार रणजीत सिंह चौहान दिनेश पवार को संरक्षक पद हेतु निर्वाचित किया गया।
इस अवसर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी के कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है साथ ही कहा है कि मैं व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं को जिला व प्रदेश स्तर तक पहुंचा कर उनका निराकरण करूंगा साथ ही उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि सभी व्यापारी सामाजिक दूरी के साथ ग्राहकों को सामान देते वक्त मास्क सैनिटाइज का प्रयोग अवश्य करें जिससे संक्रमण का खतरा ज्यादा न बढ़ सके।