भवान बाजार में शौचालय की समस्या एवं रात्रि को प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु पुलिस नाइट ड्यूटी की मांग की गई।
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। बुधवार को उद्योग व्यापार मंडल जिला टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशानुसार भवान व्यापार मंडल इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान,महामंत्री उपेंद्र सिंह रावत,कोषाध्यक्ष मनवीर चंद रमोला उपाध्यक्ष सुनील सेमवाल सचिव जगमोहन कोहली तथा अन्य सभी कार्यकारिणी के सदस्यों को न्याय और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
व्यापार मंडल भवान द्वारा जिला पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया तथा व्यापारियों की समस्या को संज्ञान लेने हेतु जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मंडल टिहरी गढ़वाल के उपाध्यक्ष महावीर सिंह सजवान जिला मंत्री कृपाल सिंह रावत जिला सोशल मीडिया प्रभारी अकबीर सिंह पवार व्यापार मंडल भवान के संरक्षक विक्रम सिंह चौहान, खुशाल सिंह चौहान, शैलेंद्र सिंह चौहान ,रणजीत सिंह चौहान, जनक सिंह पवार अनंत सिंह चौहान ,उपेन्द्र सिंह चौहान ,सुमन नौटियाल ,महावीर सिंह पवार, समीर सिंह रावत आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।