थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ के कन्या इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ ईश वंदना व लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर को स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया जो कि प्रतिवर्ष 24 सितंबर को मनाया जाता है। कार्यक्रम अधिकारी मालती नौटियाल ने छात्राओं के साथ स्थापना दिवस के बारे में अपने विचार साझा किए गए तथा साथ ही एनएसएस के लक्ष्यों और उद्देश्यों से भी अवगत कराया। छात्राओं में देश सेवा करने का जोश भरा। छात्राओं ने कला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम स्थान, इशिका ने द्वितीय स्थान, और काजल गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में रिंकिता सनियाल ने प्रथम स्थान, रितिका जोशी ने द्वितीय स्थान व प्रेरणा कृषाली ने तृतीय प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम स्थान इशिका ने द्वितीय स्थान और काजल गौड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की मुख्य थीम थी प्लास्टिक उन्मूलन, स्वच्छता और जल संरक्षण। छात्राओं ने बढ़-चढ़कर गोष्टी में प्रतिभाग किया व अपने विचार एक दूसरे के साथ साझा किए। प्रवक्ता कुसुम पवार ने छात्राओं को प्लास्टिक उन्मूलन के बारे में बताया तथा संगीता थपलियाल ने छात्राओं को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया व मालती नौटियाल ने छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में बताया। स्वयंसेविका ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की, झाड़ियों का कटान किया गया और सूक्ष्म जलपान के बाद छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली और तत्पश्चात एक दिवसीय शिविर शिविर का समापन किया गया।