थत्यूड

जौनपुर के रिटायर्ड कर्मियों ने बनाया संगठन, खेमराज भट्ट को सौंपी कमान

AVvXsEiw3yy1D4mtyZUskSZW38fr0wXRKYbUZACE7bfONAPGoV3eZxpak4DiuhRwxe8S 1sUnCt xDwjlST rC4CF26YWt2UFt31vNkI Lk1hwRRe osDtfq8 V0bgNaXx1ggO6cusTN41pCr05cvZb0bte7 VDF vvDOUOFAsJRcLb819zxB0mI T3E00 EbQ=s320
 क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए  किया संगठन का गठन

रिपोर्ट–मुकेश रावत 

थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय में जौनपुर के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ का गठन किया गया। विकासखंड के समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एक संगठन का गठन किया है। इस बैठक में विभिन्न विभागों के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया है । 

बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद पर खेमराज भट्ट सचिव बच्चन दास भारती संयोजक चंद्र सिंह रावत व कोषाध्यक्ष पद शांति प्रसाद गौड़ को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। संगठन के अध्यक्ष खेमराज भट्ट ने कहा कि संगठन का उद्देश्य क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करवाना और जनहित के मामलों पर कार्रवाई करना और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को संगठन के माध्यम से सरकार से निराकरण करवाना है । 

इस अवसर पर जनार्दन प्रसाद कोठारी जगदीश प्रसाद नौटियाल हर्ष मणि नौटियाल महिपाल सिंह पवार सुरवीर सिंह पवार सुरेंद्र बिजलवान रतन मणि गौड़ किशोरीलाल बधानी आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!