थत्यूड

थत्यूड़ इंटर कॉलेज के स्वयं सेवियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, 65 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया

AVvXsEgfZxngKOyLikNinTQaLHqYl9WfzlzUOjBVvP9I1WsRk6CTVqcAtmqUpRViWAhZatEEP4O KjcamZokfawcUx KPGLYZt

स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवियों द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान


थत्यूड़। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के स्वयंसेवियों ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को विद्यालय परिसर के समीप पुल के आसपास से लगभग 65 किलोग्राम कचरा पॉलिथीन व प्लास्टिक को एकत्रित कर निस्तारण किया। दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक देश में चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के आसपास या गांव में प्लास्टिक पॉलिथीन उन्मूलन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़ के एनएसएस स्वयं सेवियों के द्वारा आज स्वच्छता का अभियान चलाया गया 46 स्वयंसेवियों के द्वारा इसमें प्रतिभाग किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य  एसoकेo सहगल व कार्यक्रम अधिकारी एसoएसo राणा के तत्वाधान में यह स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर अतर सिंह नेगी भी उपस्थित रहे स्वयंसेवियों में सायल महेश रावत प्रवेश नौटियाल तनीषा सजवान आदि कई स्वयंसेवियों ने पॉलीथिन का निस्तारण किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!