Blog

थत्यूड़ में रामलीला के दसवें दिन के मंचन का सीएम के पीआरओ मुलायम रावत ने किया शुभारम्भ

AVvXsEiLqfHJNxmN9lGnR7ZgjBHVmWU9wSlxw iTBYBnNJSStRtfzNlaoOCmOEUik JpBl9JQOewZ7 40zQxH5DM37AKrXq3GxHnXT sle9924 TrmVYZo5F0BC7yE4kA 6Eqyc0oG1kTDJ80C0TsPoudREyEyQ9XM4k6dwcPg2K01Mp048 Kk0tUc1yhe8qyg=s320
रावण ने साधू के वेश में धोखे से किया सीता का हरण

रिपोर्ट —– मुकेश रावत 

थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में चल रही रामलीला के दसवें दिन की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत व पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार ने किया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की भगवान राम की लीला निरंतर हर वर्ष चलती रहनी चाहिए क्योंकि इससे हमारी वर्तमान पीढ़ी को भगवान राम के आदर्श सिद्धांतों से जीवन में सीखने को मिलता है।

AVvXsEiTLINgqQypqQLHh S1jzAHHhLzEh2tePT3pJA14lCc6H6Dm737lpSE8kMe4XVhBE1MZTywn9QIGbEgfv4zbGR1nmIM Ctxz9sjUWD

इस अवसर पर दसवें दिन की लीला में भगवान राम का सोने के मृग का पीछा करते हुए जाना वहीं दूसरी और रावण के द्वारा पंचवटी में साधु के वेश में जाकर सीता का हरण करने का दृश्य दिखाएं गया।  इसके बाद रावण के द्वारा जटायु का वध करना व राम लक्ष्मण का पंचवटी की कुटिया में सीता माता का नहीं मिलने पर सीता माता की खोज के लिए निकलना जैसे भावपूर्ण सुंदर लीला का दृश्य दिखाया गया।  

इस अवसर पर थत्यूड़ के प्राचीन रामलीला का एस सजवाण प्रोडक्शन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जा रहा है जिसमें देश और विदेश में भारतीय लोग लीला का सीधा प्रसारण देख रहे हैं और लीला में ऑनलाइन के माध्यम से अपनी सहयोग राशि भी प्रदान कर रहे हैं। 

इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष गजेंद्र असवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा जिला पंचायत सदस्य अभिलाष कुमार पृथ्वी रावत वीरेंद्र चंदेल अमित असवाल विनोद रावत दीपेंद्र रावत आदि लोग उपस्थित थे लीला का संचालन सुनील सजवान द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!