रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी विधानसभा के केंद्र बिंदु ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के पापरा खेल मैदान मैं धनोल्टी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में चुनावी जनसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि धनोल्टी क्षेत्र का विकास जिस तरह हमने निर्दलीय विधायक के रुप में किया है उसी तरह अगर दोबारा धनोल्टी विधानसभा की जनता का आशीर्वाद जीत के रूप में मिलेगा तो धनोल्टी विधानसभा का भारतीय जनता पार्टी के सिपाही के रूप में समग्र विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सबका साथ सबका विकास के तहत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव व उत्तराखंड का समग्र विकास किया है
उससे प्रभावित होकर ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विकास कार्यों को सभी कार्यकर्ता गांव गांव में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें और आगामी विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को अपने अपने चुनाव बूथ को मजबूत करें। जिला कोऑपरेटिव बैंक टिहरी गढ़वाल अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक सोच है और हमारी सोच देश हित के लिए है पहले विद्यार्थी परिषद के रूप में कार्य किया उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। वही पूर्व प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नौटियाल ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने धनोल्टी विधानसभा में जो भी फैसला लिया हम उसके साथ है और पूरा संगठन सहित पूरी पार्टी के कार्यकर्ता प्रीतम पवार के लिए समर्पित है और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भारी मतों से विजय बनाने का दावा किया। इस अवसर पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कविता व भाजपा का जन गीत का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन संपर्क अधिकारी रोहित रावत भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मीरा सकलानी भाजपा मंडल अध्यक्ष हीरामणि गौड़ महामंत्री पृथ्वी रावत ब्लाक प्रमुख सीता रावत गीता रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार वीरेंद्र चौहान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन रावत प्रताप सिंह चौहान देवेंद्र चमोली जयपाल केरवान आदि लोग उपस्थित थे।