Blog
ग्राम फेड़ी गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन की कथा में श्रीकृष्ण के बाल रूप का लोगों ने दिव्य दर्शन किए
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाक के ग्राम फेड़ी गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन की कथा में श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कथा व्यास सतीश कृष्ण वत्सल नोटियाल ने कहा कि जब जब धरती पर अधर्म अत्याचार बढ़ता है तब तक पृथ्वी पर भगवान का अवतार विभिन्न रूपों में होता है। इस अवसर पर भजन कीर्तन के द्वारा भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भगवान श्री कृष्ण की भव्य झांकी निकालकर कृष्ण के बाल रूप का लोगों ने दिव्य दर्शन किए। इस अवसर पर मुख्य यजमान सुभाष चंद्र पवार विक्रम सिंह पवार कमलेंद्र रावत प्रताप रावत रामेश्वर कोठारी सुभाष मैठाणी आदि लोग उपस्थित थे।