👆देखिये वीडियो
पहाड़ों की रानी मसूरी में दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद मसूरी ने सफेद चादर ओढ़ ली है। मसूरी में बर्फबारी का स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं व लोग इस प्रकृति के सौंदर्य पल का जमकर आनंद ले रहे हैं लोग पारंपरिक गीतों के साथ डांस का बर्फबारी का स्वागत कर रहे हैं।
यह भी पड़े :
➧➧👉मसूरी में बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार ने बर्फबारी का जमकर लिया आनंद
मसूरी में हुई बर्फबारी से जहां काश्तकारों के चेहरे खिले हैं वही मसूरी के व्यवसाई भी काफी खुश है। वीकेंड में बर्फबारी होने से मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। बर्फबारी होने से मसूरी धनोल्टी मार्ग सुवाखोली के पास बंद हो गया है इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं प्रशासन और पुलिस द्वारा धनोल्टी में अत्यधिक बर्फबारी होने के कारण धनोल्टी जाने से रोका जा रहा है जिससे कि वहां पर पर्यटक फंसे ना। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है ऐसे में जेसीबी के माध्यम से बर्फ को हटाने की कोशिश की जा रही है जिससे कि यातायात को सुचारू किया जा सके वही धनोल्टी मार्ग पर अत्यधिक बर्फ होने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद है ऐसे में लोगों को धनोल्टी जाने से रोका जा रहा है जिससे कि वहां फंसे ना उन्होंने कहा कि मसूरी में बर्फबारी होने से पर्यटकों की भारी भींड होने की संभावना है जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।