पहाड़ी गीतों का अपना अलग ही आनंद है,चाहे वे कुमाऊंनी, हिमाचली या जौनसारी ही क्यों न हों। ऐसा ही एक जौनसारी गीत चार दिन पहले ही रिलीज हुआ है जो कि पहले ही दिन से लोगों की जुबां पर चढ़ गया। आप भी अगर इसे सुनेंगे तो झूमे बिना नहीं रह पाएंगे।
यह भी पड़े :
➧➧👉मसूरी-देहरादून मार्ग पर बुलेट बाइक और रोडवेज बस में टक्कर, दो युवक घायल
आशु रावत के गाये इस गीत के बोल हैं, “गज्जू मेरा दियुरा” जो कि पूरी तरह से पारम्परिक लोकगीत है। पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन
आप भी सुने इस धकेदार गीत को
के निर्माता मुरारी गौड़ ने बताया कि इस गीत को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के बारी गांव में फिल्माया गया है। बर्फ से ढकी पहाड़ की सुंदर वादियों में फिल्माए गए इस गीत में अभिनेता अतुल घिल्डियाल, अदिति चौहान, कांता प्रसाद और श्रुति रावत मुख्य भूमिका में हैं। गजेन्द्री देवी के इस गीत को विमल नेगी हिमाचल ने संगीतबद्ध किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को यह गीत खूब पसंद आ रहा है और लोगों का भरपूर प्यार हमें मिल रहा है जो कि इस गीत को मात्र 4 दिनों में 40 हजार लोगों ने देखा है साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों का हमें हमेशा इसी तरह प्यार मिलता रहे ताकि हम अपनी लोक संस्कृति को खोने से बचा सके। पहाड़ी म्यूजिक जंक्शन और उनकी पूरी टीम लगातार अपनी पहाड़ी लोक संस्कृति को प्रदेश और देश स्तर पर आगे बढ़ाने में काम कर रहे हैं।