Blog

वन विभाग कैम्पटी रेंज द्वारा वनाग्नि रोकथाम हेतु स्कूली छात्र छात्राओं को किया जागरूक

AVvXsEjh12fFini0uMZs32YK8nGOaz2IBMvKhG7fcViR36m3Lv9Nv3YrjwJjQ71ykcny 8zxuRam25tMj8eZ rtO2VRSdvm7pMAGeSGGhzZ54VzUULNkEndonOiwYJu4qXfS1o0 2csoZy8vasdN3aMcwLrXycBy8JK

वन विभाग कैम्पटी रेंज द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को किये  फलदार पौध वितरित

पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की करी अपील

मसूरी वन प्रभाग के कैम्पटी रेंज में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर मसूरी डीएफओ कहकशा नसीम के निर्देशन में व कैम्पटी रेंज के रेंज अधिकारी सुभाष घिल्डियाल के नेतृत्व में शनिवार को कैम्पटी, गरखेत परोगी, क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को फलदार पौध वितरित की गई। इस दौरान विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को मानव जीवन में पर्यावरण के महत्व को भी बताया गया। साथ ही ग्रीष्मकालीन सीजन को मध्य नजर रखते हुए वनग्नि की रोकथाम हेतु भी स्कूली छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। जिससे अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाकर वनों को आग लगने से बचाया जायेगा। वहीं कैम्पटी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुभाष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि रेंज के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं को एक-एक फलदार वृक्ष दिया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता के साथ-साथ अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को लेकर व पर्यावरण के संतुलन को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।इस दौरान कैम्पटी रेंज के उप राजिक के अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अर्जुन सिंह सजवाण, प्रेम सिंह रावत, आदि के साथ साथ अनेक वन कर्मियों के साथ-साथ अध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रही। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!