- बड़े वाहनों के बाजार से गुजरने पर विद्युत तारों को डंडों के सहारे उठाना पड़ता है ऊपर
थत्यूड़। जौनपुर ब्लाॅक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में झूलती विद्युत तारें हादसों का न्योता दे रही हैं। बाजार में तारों का मकड़जाल बिछा हुआ है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से तारों को दुरूस्त करने और बंच केबिल लगाने की मांग की है। कहा कि बाजार से कोई बड़ा वाहन गुजरता है तो तार वाहन के छत से उलझ जाती हैं।
थत्यूड़ बाजार में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। पूरे क्षेत्र में बिजली की तारें उलझी हुई हैं। जिससे वहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। स्थानीय निवासी दिनेश, राजपाल, रमेश आदि का कहना है कि कई बार विद्युत विभाग को तारों को ठीक करने की मांग की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ट्रक, बस, जेसीबी, रोलर समेत बड़े वाहनों के बाजार से गुजरने पर विद्युत तारों को डंडों के सहारे ऊपर उठाना पड़ता है। तब जाकर बड़े वाहन बाजार को पार कर पाते हैं। लेकिन इससे आए दिन वहां यातायात बाधित हो जाता है। कई बार तो बाजार में जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है। वहीं इन तारों से करंट फैलने का भी खतरा हमेशा बना रहता है। झूलती और बेतरतीब तरीके से वहां की तारें बंदर, लंगूर आदि के लिए भी खतरे का कारण बनी हुई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से समस्या का हल करने की मांग की है। इस बाबत ऊर्जा निगम के सहायक अभियंता विजय रतूड़ी का कहना है कि थत्यूड़ बाजार की विद्युत लाइनों को जल्द ठीक किया जाएगा। बाजार से गुजरने वाले तारों के बदले बंच केबिल लगाने का भी प्रयास करेंगे।