मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत जीआईसी बुरांशखंडा में वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वन विभाग के अधिकारियों से वनाग्नि से होने वाले नुकसान और वनों से सुरक्षित रखने में ग्रामीणों की भूमिका की जानकारी दी। कहा कि वनाग्नि से जहां पर्यावरण दूषित होता है वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है।
सोमवार को वनाग्नि गोष्ठी का वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि से वन विभाग को जहां राजस्व की हानि होती है वहीं यह पर्यावरण के अलावा पशु-पक्षियों की अकाल मृत्यु का भी कारण बनता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से गांव-गांव जाकर वनाग्नि से होने वाले नुकसान के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य केपी भट्टने छात्र-छात्राओं को वनाग्नि के प्रति संवेदनशील रहने और वचनबद्ध होने का संकल्प भी दिलाया। विभागीय कर्मियों ने छात्र-छात्राओं के साथ फायर ड्रिल और वनाग्नि सुरक्षा कंट्रोल का अभ्यास भी किया। इस मौके पर अमित सिंह कैंतुरा, नीलकंठ पोखरियाल, आनंद सिंह, जयवीर सिंह, प्रमोद प्रसाद बंगवाल मौजूद थे।