उत्तराखंड ताज़ा

महाविद्यालय नैनबाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर वैचारिक गोष्ठी का आयोजन

AVvXsEjUlYYEtFp62IhRWAgWNnM6vmkpIyvo2xmqVbpA7wZVsyZ0garmaIGa2LHPgXpKJmqDJdlzuHew5PbTx0zuw9uJLbq7NSDwerZZvrJUIGM65ZxYBxkeh5v0Iv8LOLf4F UD7fzW6QH0AfW0X g4CPfVTQeKnSPq3Gp nTXXllhN8kibQvQYvV6zTWADAw=s320

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार के दिशा- निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भाषण प्रतियोगिता के तहत छात्र / छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में  वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से  सशक्त बनाने हेतु जागरूक करने के साथ-साथ उनके खिलाफ होने वाले शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने और अपने अधिकार,  कर्तव्य, समानता आदि के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना गौतम ने स्वयं  सेवियों को लैंगिक समानता हेतु   स्त्रियों के साथ में भेदभाव नहीं करना चाहिए ,  उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में समानता मिलनी चाहिए के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ ब्रीश कुमार , डॉ परमानंद चौहान, डॉ दिनेश चंद्र,  डॉ मधुबाला जुवांठा, चतर सिंह आदि ने अपने -अपने विचारों के माध्यम से स्वयंसेवियों को जागरूक करने का प्रयास किया। 

इस अवसर महाविद्यालय के छात्र नेता अर्जुन सिंह कैंतुरा कर्मचारियों में अनिल सिंह नेगी, रोशन सिंह रावत, सुशील चंद्र और स्वयंसेवियों में काजल पंवार प्रतिभा, चंचल चौहान, निकिता, संध्या, रवीना रावत, सुनैना, सोनिका ,शीतल , रोशन वर्मा, प्रिया रावत, स्वाति रमोला, साक्षी, संदीप ,आशिका, नीलम, काजल तोमर आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!