- पीएम मोदी की लोकप्रिय नीतियों ने दिलाई जीतः प्रीतम
धनोल्टी सीट से लगातार दूसरी विधायक चुने गए प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और उनके कार्यों, कोरोनाकाल में बेहतर प्रबंधन, फ्री वैक्सीनेशन, फ्री राशन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस जैसी कई लोकप्रिय योजनाओं की बदौलत जनता ने भाजपा के ऊपर विश्वास जताया। जिससे उन्हें सफलता मिली है। कहा कि क्षेत्र के अवशेष कार्यों को पूरा कर धनोल्टी को विकास के पथ पर आगे ले जाना उनका लक्ष्य है।
2017 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में धनोल्टी सीट से जीत हासिल करने वाले प्रीतम सिंह पंवार ने चुनाव से एन वक्त पहले सितम्बर माह में भाजपा की सदस्यता ली। जो उनके लिए इस बार संजीवनी साबित हुआ। प्रीतम कुल मिलाकर चौथी बार विधायक बने हैं। 2002 और 2012 में वह यमुनोत्री सीट से विधायक बने। 2012 में उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देते हुए सरकार में कैबिनेट मंत्री का दायित्व संभाला। लेकिन 2017 में उन्होंने अपनी परंपरागत यमुनोत्री सीट छोड़कर धनोल्टी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। वह मूलरूप से धनोल्टी के थान गांव के निवासी हैं। 2017 में प्रचंड मोदी लहर में भी वह निर्दलीय चुनाव जीत गए। लेकिन इस बार उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर मोदी की सुनामी में फिर से जीत हासिल कर ली। पंवार ने कहा कि धनोल्टी, नैनबाग, थत्यूड़ क्षेत्र पर्यटन हब के रूप में विकसित करना, सकलाना में डिग्री कॉलेज, पंपिंग योजनाएं, धनोल्टी को रूर्बन मिशन के तहत विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि बांध प्रभावित क्षेत्र कंडीसौड़ में मूलभूत समस्याओं को सरकार के और प्रशाासन के स्तर पर हल करने का प्रयास करेंगे।