थत्यूड़। शीर्ष गांव में वन पंचायत की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सुनील थपलियाल को वन पंचायत का निर्विरोध सरपंच चुना गया। वन पंचायत को हरा भरा रखने के साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा का भी संकल्प नव निर्वाचित सदस्यों ने लिया।
यह भी पड़े :
➧➧उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी और अन्य पर्यटन स्थल को हवाई सेवा से जोड़ने की कवायद शुरू
जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत शीर्ष में ग्रामीणों की हुई आम बैठक में सर्व सम्मति से वन पंचायत का गठन करते हुए सुनील थपलियाल को निर्विरोध सरपंच चुना गया। थपलियाल ने कहा कि वनों की सुरक्षा और ग्रामीणों की समस्या के लिए वह संघर्षरत रहेंगे। साथ ही वन पंचायत के सभी कार्यों को पूरी पारदर्शिता से किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामलाल थपलियाल, वन दरोगा कुशलानंद नौटियाल, लोकेंद्र नौटियाल, जयानंद कोठारी, विजय रतूड़ी, शिव दास, नरेश रतूड़ी, सुशील थपलियाल, हरीश कोठारी, अरविंद, मुकेश, विनोद, भरत लाल मौजूद थे।