उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

गांधी जी केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, एक राजनेता, एक समाज सुधारक नही थे बल्कि एक महान विचारक और राष्ट्र निर्माण के स्वप्न द्रष्टा भी थे : राकेश राणा

IMG 20231002 WA0023
टिहरी। ध्वजारोहण और रामधेनू के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी और राज्य निर्माण में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर महान विभूतियों का स्मरण किया गया। 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी एवं उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर गोलीकांड में शहीद हुए शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत, राज्य आंदोलनकारी ममता उनियाल ,प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला, प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली, राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट ,वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल, राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र नौटियाल ,श्रीमती मीना शाह ,अनीता रावत, लक्ष्मी रावत, अनीता साह रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मानसिंह रौतेला, युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव लखबीर सिंह चौहान, राज्य आंदोलनकारी हरेंद्र तोपवाल ,जिला उपाध्यक्ष किशोर सिंह मंदरवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन सिंह रावत, पूर्व प्रधान अटल सिंह जरधारी, विवेक गोसाई मनवर सिंह राणा भोपाल सिंह कलूड़ाआदि ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा बताए गए सत्य अहिंसा प्रेम और स्वच्छता का जो उपदेश था वह युगों युगों तक अनवरत चलता रहेगा। कहां की महात्मा गांधी जी न केवल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजनेता समाज सुधारक थे बल्कि एक विचारक महान भारत के युगपुरुष थे जिन्होंने इस देश की स्वतंत्रता से लेकर राष्ट्र के निर्माण तक अपना सर्वस्व सर्वस्व न्योछावर किया

मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद सिंह बेलवाल एवं विजय गुनसोला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान को यह देश युगों युगों तक नहीं भूला पाएगा नमक सत्याग्रह हो या अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन हो यह एक अनोखी तरह की लड़ाई थी जिसमें बहुत बलशाली अंग्रेजों के खिलाफ लड़ना था और महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अहिंसा के रास्ते या लड़ाई फतेह हुई और देश आजाद हुआ ।

महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत और राज्य आंदोलनकारी ममता उनियाल ने कहा कि राज्य निर्माण हो या राष्ट्र निर्माण हो दोनों में मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और देश का ऐसा कोई भी आंदोलन नहीं है जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका न निभाई हो

राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट एवं देवेंद्र नौटियाल ने कहा की हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए हमेशा राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!