वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण अभियान बुधवार से शुरू हो गया। जिला अस्पताल बौराड़ सहित सभी नौ ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 250 से अधिक बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए कोर्बे-वैक्स का टीका लगाया गया।
यह भी पड़े :👇👇👇
सीएमओ डा. संजय जैन ने बताया कि पहले दिन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए बच्चों में खूब उत्साह देखने को मिला। बताया कि वैक्सीनेशन के लिए बच्चों को बूथों पर आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र के साथ टीके लगाए गए। उन्होंने बताया कि सरकार से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन जिले को उपलब्ध हो गई हैं। जिले में इस आयु वर्ग के करीब 20 हजार बच्चे चिन्हित किए गए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. अमित राय ने बताया टीकाकरण को लेकर अस्पताल में वैक्सीनेशन वार्ड बनाया गया था।