सरस्वती शिशु मंदिर मे राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
- सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
थत्यूड़। बुधवार को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर मे किया गया शिविर का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रीति सजवान व प्रभारी प्राचर्या डा पंकज पांडेय ने किया। इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्रा शिवानी और मनिशा ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
यह भी पड़े :👉शहीद दिवस के रूप में मनाया भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस।
कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप ने सभी के सामने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य और सात दिनों मे आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की विशिष्ट अतिथि के सी बडोनि ने छात्रों को शिविर को चरित्र निर्माण और राष्टृ सेवा का महत्व पूर्ण साधन बताया ग्राम प्रधान प्रीति सजवान ने छात्रों से नशा मुक्ति व पर्यावरण सुरक्षा के जागरुकता फैलाने की बात की प्रभारी प्राचर्या डा पंकज पांडेय ने छात्रों से अनुशासन और स्वछता को ध्यान रखने का आग्रह किया बोधिक सत्र के दौरान छात्रों का परिचय एक दूसरे से कराया गया और छात्रों राजनीति विज्ञान विभाग की डा संगीत खड़वाल के द्वारा मौलिक अधिकार और कर्तव्य के विषय पर व्याख्यान् दिया गया।