- कमरे के अंदर बेसुध पड़ी थी मृतका सुलोचना देवी
थौलधार ब्लाक के भेटी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव के प्रधान से सूचना पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजा है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। तहसीलदार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण पता चल सकेगा।
कंडीसौड़ के तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि नगुण पट्टी में भेटी गांव की सुलोचना (30) पत्नी वीरेंद्र राणा मंगलवार की सुबह दवा लेने चिन्यालीसौड़ गई थी। दोपहर बाद वह घर लौटी उस समय उसकी सास पुलमा देवी बकरी चुगाने गई थी, जबकि ससुर चंदन सिंह मनरेगा में काम पर गया था। सायं करीब पांच बजे जब ससुर काम पर से घर लौटा तो कमरे के अंदर उनकी बहु सुलोचना देवी बेसुध पड़ी हुई थी, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। यह देखते ही उन्होंने गांव के प्रधान मुकेश को सूचना दी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राजस्व पुलिस ने महिला को सीएचसी कंडीसौड़ पहुंचाया, वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि सास-ससुर और गांव वालों से पूछताछ करने पर अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि महिला का पति पिछले दो-ढाई साल से विदेश ओमान में नौकरी कर रहा है। उसका एक छह साल का बेटा और चार साल की बेटी साथ रहती है। सुलोचना की मौत की सूचना उसके पति को दी गई है। मायके पक्ष से तहरीर मिलती है, तो घटना की जांच भी कराई जाएगी।