रिपोर्टर नितेश उनियाल मसूरी
मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर अभिनीत और विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स की अधिकांश शूटिंग मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में फिल्माई गई है और लाइब्रेरी चौक को लाल चौक दर्शाया गया है यह फिल्म भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सराही जा रही है जिसको देखने आज ग्राम सभा भट्टा क्यारकुली की महिलाएं भारी संख्या में पहुंची और सीट न मिलने पर जमीन पर बैठकर ही उन्होंने फिल्म का आनंद लिया साथ ही महिलाएं फिल्म देखकर काफी भावुक हो गई और उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाकर फिल्म की प्रशंसा की और बताया कि यह फिल्म सभी को देखनी चाहिए ताकि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई बर्बरता को समझा जा सके फिल्म देखने के दौरान कई महिलाओं की आंखों में आंसू भी आ गए और सभी महिलाएं भावुक हो गई ।
ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने बताया कि आज उनकी ग्राम सभा की लगभग 120 महिलाएं द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए आई हुई है लेकिन सीट कम होने के बावजूद भी महिलाओं ने जमीन पर बैठकर फिल्म देखी है उन्होंने कहा कि 30 साल पहले कश्मीर में जिस तरह से महिलाओं के साथ बर्बरता हुई वह बहुत ही निंदनीय है उन्होंने उम्मीद जताई कि कश्मीरी पंडितों को पुनः कश्मीर में वापसी होगी साथ ही आज जिस प्रकार से महिलाएं सशक्त हुई हैं वह प्रशंसनीय है ।
वहीं ग्रामीण राकेश रावत ने कहा कि यह हमारे भारत का इतिहास है और इसे महिलाओं को अवश्य दिखाना चाहिए उन्होंने बताया कि कई महिलाएं ऐसी हैं जिन्होंने आज तक थिएटर नहीं देखा आज उन्होंने भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी ।