उत्तराखंड ताज़ामसूरी

मसूरी मे माल रोड में फटा सिलेंडर एक युवक गंभीर रूप से घायल

WhatsApp%20Image%202022 03 25%20at%207.45.09%20PM

मसूरी
में देर शाम को समर हाउस मसूरी ग्रीन चौक के पास एक सिलेंडर फटने से हड़कंप
मच गया वही सिलेंडर से गुब्बारे फुलाने वाले
19 साल
अरविंद गंभीर  रूप से घायल हो गया बताया जा
रहा है कि जब सिलेंडर फटा तो अरविंद का एक पैर कट कर दूर जाकर जा गिरा वहीं अरविंद
की हालत चिंताजनक बताई जा रही है लोगों ने बताया कि देर शाम को अरविंद कुमार
हाइड्रोजन सिलेंडर से गुब्बारे फुलाने का काम कर रहा था  कि अचानक गुब्बारे बुलाते हुए सिलेंडर फट गया
और बहुत बड़ा धमाका हुआ जिससे आसपास हड़कंप मच गया वह आस-पास के घरों के खिड़की और
दरवाजे के शीशे भी टूट गए वही पूरी घटना में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस
108 एंबुलेंस
मौके पर पहुंची और अरविंद को गंभीर हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद की 
गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है

Picsart 22 03 25 21 27 10 400


मसूरी कोतवाल
गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि देर शाम को समर हाउस के पास अचानक सिलेंडर फटने से
बड़ा धमाका हुआ जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही इस हादसे में गुब्बारा का काम
करने वाला 
19 साल अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया उन्होंने कहा कि पूरे मामले की
जांच की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि अरविंद 
ग्रीन चौक पर गुब्बारे बेचने का काम करता हूं बेचा करता था। उन्होंने बताया
कि घायल अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र
19 साल निवासी अमरोहा रसूलपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी समर हाउस के पास
मानसरोवर होटल में काम करता था वह होटल रिंग में सफाई कर्मचारी का काम करता है
उन्होंने कहा कि काम करने के बाद अरविंद गुब्बारे बेचने का काम करता था वहां
हाइड्रोजन सिलेंडर के माध्यम से गुब्बारों में गैस डालने का काम करता था की अचानक
हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया जिससे बहुत बड़ा धमाका हुआ और अरविंद गंभीर रूप से घायल
हो गया वहीं उन्होंने बताया कि पूरी घटना में अरविंद का पांव कट कर अलग हो गया।
उन्होंने बताया कि अरविंद को इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!