मसूरी
में देर शाम को समर हाउस मसूरी ग्रीन चौक के पास एक सिलेंडर फटने से हड़कंप
मच गया वही सिलेंडर से गुब्बारे फुलाने वाले 19 साल
अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा
रहा है कि जब सिलेंडर फटा तो अरविंद का एक पैर कट कर दूर जाकर जा गिरा वहीं अरविंद
की हालत चिंताजनक बताई जा रही है लोगों ने बताया कि देर शाम को अरविंद कुमार
हाइड्रोजन सिलेंडर से गुब्बारे फुलाने का काम कर रहा था कि अचानक गुब्बारे बुलाते हुए सिलेंडर फट गया
और बहुत बड़ा धमाका हुआ जिससे आसपास हड़कंप मच गया वह आस-पास के घरों के खिड़की और
दरवाजे के शीशे भी टूट गए वही पूरी घटना में अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस
मौके पर पहुंची और अरविंद को गंभीर हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद की
गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
मसूरी कोतवाल
गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि देर शाम को समर हाउस के पास अचानक सिलेंडर फटने से
बड़ा धमाका हुआ जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया वही इस हादसे में गुब्बारा का काम
करने वाला 19 साल अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया उन्होंने कहा कि पूरे मामले की
जांच की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि अरविंद
ग्रीन चौक पर गुब्बारे बेचने का काम करता हूं बेचा करता था। उन्होंने बताया
कि घायल अरविंद कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह उम्र 19 साल निवासी अमरोहा रसूलपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी समर हाउस के पास
मानसरोवर होटल में काम करता था वह होटल रिंग में सफाई कर्मचारी का काम करता है
उन्होंने कहा कि काम करने के बाद अरविंद गुब्बारे बेचने का काम करता था वहां
हाइड्रोजन सिलेंडर के माध्यम से गुब्बारों में गैस डालने का काम करता था की अचानक
हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया जिससे बहुत बड़ा धमाका हुआ और अरविंद गंभीर रूप से घायल
हो गया वहीं उन्होंने बताया कि पूरी घटना में अरविंद का पांव कट कर अलग हो गया।
उन्होंने बताया कि अरविंद को इलाज के लिए देहरादून हायर सेंटर भेज दिया गया है।