उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

नए वित्तीय वर्ष के लिए जिला पंचायत का 39.92 करोड़ का बजट पारित

download%20(1)

जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 39 करोड़ 92 लाख का अनुमानित बजट ध्वनिमत से पारित किया। बजट बैठक में अधूरी तैयारियों के साथ पहुंचे अधिकारियों को लथाड़ लगाते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने अप्रैल माह की बैठक से इसकी पुनरावृत्ति होने पर अधिकारियों को पिछले दरवाज से बाहर निकालने की चेतावनी दी। कहा कि जिला पंचायत सर्वाेच्च सदन है। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने यदि अधीनस्थ कार्मिक भेजे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पड़े :➧➧चंबा में ज्वेलरी चोरी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में, 05 घंटे के भीतर टिहरी पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

शुक्रवार को जिला पंचायत की बैठक में वित्तीय वर्ष का बजट और जिला पंचायत विकास योजना की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि अधिकारी बगैर तैयारी के बैठक में न आएं। बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 38.15 करोड़ का पुनरीक्षित बजट और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 39 करोड़ 92 लाख का अनुमानित बजट ध्वनिमत पारित किया गया है। जिनमें से जिपंस जयवीर रावत ने कहा कि यात्रा सीजन से पूर्व चंबा-धरासू तक ऑल वेदर परियेाजना से प्रभावितों की परिसंपत्तियों का भुगतान किया जाए। सदस्य बलवंत रावत ने उप तहसील मदननेगी भवन निर्माण, जीआईसी मदननेगी व रजाखेत में वाणिज्य संकाय, भवन निर्माण की मांग उठाई। रघुवीर सजवाण ने समाज कल्याण पेंशन समय से भेजने, सनवीर बेलवाल ने सत्ता गल्ला राशन की दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने, धनपाल नेगी ने बीपीएल का सर्वे कराने, अंत्योदय योजना के तहत लोगों के नाम जोड़ने की मांग उठाई। ब्लॉक प्रमुख नरेंद्रनगर राजेंद्र भंडारी ने समाज कल्याण विभाग को शिविर आयोजित करने से पूर्व जनप्रतिनिधियों  को सूचना देने, संजू देवी रांगड़ ने प्रतापनगर के मोटर मार्गों की दशा सुधारने की मांग उठाई। जाखाणीधार की प्रमुख सुनीता देवी ने कस्तल-म्यूंडी-मंदार सड़क निर्माण की मांग उठाई। डीडीओ सुनील कुमार और पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला पंचायत सदन मे उठाई समस्याओं को निदान कर इसकी सूचना संबंधित सदस्य को देने के निर्देश दिए। इससे पूर्व पंचायती राज विभाग से संतोष और डीएसटीओ निर्मल शाह ने जिला पंचायत विकास योजना के तहत 29 विषयों की जानकारी दी। बैठक में एएमए संजय खंडूरी, सतीश त्रिपाठी, जिपं सदस्य हितेश चौहान, प्रमिला उनियाल, रेखा असवाल, विमला खणका, कृष्णा भट्ट, सुनीता भुजवाण, विनोद बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत मौजूद रहे।

फोटो-25एनटीएच01

नई टिहरी में जिला पंचायत की बैठक लेती जिपं अध्यक्ष सोना सजवाण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!