- बुरांसखंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री का ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ एवं माल्यार्पण कर किया भव्य स्वागत
उत्तराखंड के
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने जल जीवन मिशन
कार्यक्रम के अंतर्गत बुराशखण्डा पुनगर्ठन पम्पिंग योजना का शिलान्यास किया नौ
करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस परियोजना से 2052 तक पानी की समस्या से निजात मिल पाएगी साथ ही 1 वर्ष के भीतर इस योजना को पूरा किया जाना है
जिससे 8 गांव को पानी का लाभ
मिलेगा ।
बुरांसखंडा पहुंचे
कैबिनेट मंत्री का ढोल दमाऊ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया मौके पर
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे आई।
इस अवसर पर कैबिनेट
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस योजना से 2 विधानसभा मसूरी और धनोल्टी के लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही अधिकारियों को
निर्देश दिए गए हैं कि समय से पूर्व इस योजना को पूरा किया जाए ताकि पेयजल की
समस्या से निजात मिल सके ।
पेयजल निगम के अभियंता
सुभाष चंद्रा ने इस योजना को लेकर बताया कि यह योजना 1 वर्ष के अंदर पूरी की जानी है और इसके लिए सभी कार्य पूरे
किए जा चुके हैं साथ ही यहां पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया
है ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या ना हो ।