मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी
में नो पार्किंग ,सड़क किनारे अवैध रूप खडे
किये गए वाहनों और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा
रही है जिससे कि आगामी पर्यटन सीजन पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो और देश विदेश
से मसूरी आने वाले पर्यटकों को जाम का झाम ना झेलना पडे। जिसको लेकर अभी से ही तैयारियां
शुरू कर दी है मसूरी पुलिस द्वारा सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी के निर्देशों के बाद
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा के नेतृत्व में मसूरी में नो पार्किंग जोन, सड़क किनारे खड़े वाहन और
सड़क में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिसके लिये पुलिस
द्वारा मसूरी को विभिन्न जोन बनाए गए हैं जिसमें एसआई अपने नेतृत्व में अतिक्रमण
और सड़क किनारे अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों को हटाने का काम कर रहे हैं। वह कई
वाहनों को सीज करने के साथ चलानी कार्रवाई भी की गई है। पुलिस द्वारा लोगों को सड़क
किनारे वाहनों को खड़ा ना करने के साथ अतिक्रमण ना करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटन पर आधारित है ऐसे में पर्यटकों को किसी प्रकार की
दिक्कत ना हो इसके सभी लोगों को मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा अक्सर देखा
जाता है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों और दुकानों के बाहर हो रखे अतिक्रमण के कारण जाम
लगता है। उन्होंने कहा कि बिना मसूरी की जनता के सहयोग से मसूरी की व्वस्था को
दुरूस्त किया जाना असंभव है।
यातायात पुलिस मित्र
अवतार कुकरेजा ने कहा कि लगातार पुलिस मसूरी माल रोड के साथ और अन्य क्षेत्रों में
नियमों और यतायात को व्यवस्थित करने के लिये काम कर रही है। जिसके लिये पुलिस
द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है अगर उसके बाद भी लोग
नियमों का उल्लंघन कर सड़क किनारे वहानों को खडा करने और अतिक्रमण करेंगे तो उनके
खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद
शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार मसूरी में यातायात को सुव्यवस्थित करने के
लिए लगातार काम कर रही है जिसको लेकर प्लान भी तैयार किए गए हैं जिसको जल्द धरातल
पर उतारा जाएगा। उन्होने कहा कि पुलिस और प्रशासन द्वारा कोशिश की जा रही है कि
मसूरी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को दिक्कत ना हो वही लोगों के व्यवसाय
और रोजगार भी प्रभावित ना हो। इस मौके पर एसआई गुमान सिंह नेगी एसआई विनय शर्मा
मौजूद थे।