- किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों में 80 से 90 प्रतिशत तक दी जा रही सब्सिडी
- बारिस के अभाव से जनपद टिहरी को खूखाग्रस्त घोषित की मांग
थत्यूड़। ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के ब्लॉक सभागार में टिहरी जिले के भाजपा किसान मोर्चा की किसान गोष्ठी भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह पवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि देश में केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश में धामी सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक दर्जनों योजनाएं चला रही है जिसमें मुख्यतः किसानों के बीज खाद के लिए किसान सम्मान निधि की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली जा रही है। इसी तरह किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों में 80 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह पवार ने कहा कि प्रदेश में विगत 65 वर्षों से भूमि की पैमाइश नहीं हो पाई उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ में खेती बिखरी हुई अवस्था में है और इसमें सुधार के लिए खेती की चकबंदी की आवश्यकता है। उन्होंने कहां कि बारिश के अभाव में गेहूं आलू मटर मसूर आदि फसलें सूखे के कारण बर्बाद हो गई है। उन्होंने पूरे टिहरी जिले को प्रदेश सरकार से सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की।