भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित, मरीजों को किया फल वितरित
थत्यूड़। अमृत महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जौनपुर ब्लॉक के सीएचसी थत्यूड़ में फ्री कोविड टीकाकरण योजना के लिए दिनरात कार्य करने वाले डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ को शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण कर उनकी अच्छी सेहत की कामना की। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि कोरोना काल में मेडिकल स्टाफ ने जान जोखिम में डालकर जिंदगी बचाई। अब कोविड वैक्सीनेशन में भी डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट, आशा, एएनएम समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते भाजपा ने उनका सम्मान किया है। सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी मोहन डोगरा ने बताया कि 15 से 17 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना बचाव की दूसरी डोज भी करीब 92 प्रतिशत लग चुकी है। अब गांव-गांव जाकर अवशेष को यह खुराक दी जाएगी। वहीं 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 85 बच्चों को पहली डोज लगा दी गई है। इस मौके पर मंडल महामंत्री पृथ्वी सिंह रावत, जिपंस अभिलाष कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रमन रावत, महामंत्री देवेंद्र रावत मौजूद थे।