मुख्य वन संरक्षक ने किया धनोल्टी क्रू स्टेशन का निरीक्षण,विभागीय स्टाफ के साथ की समीक्षा बैठक
- उप वन संरक्षक कहकशां
नसीम ने विभागीय स्टाफ को निर्देशित किया कि अग्नि काल 2022 में किसी भी प्रकार की
कोताही न बरती जाए - अग्नि की घटना होने पर
तत्काल फायर वाचर एवं स्थानीय ग्राम वासियों की ली जाया मदद
थत्यूड़। शनिवार को मसूरी वन
प्रभाग की जौनपुर रेंज के अंतर्गत मुख्य वन संरक्षक (वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन)
उत्तराखंड निशांत वर्मा द्वारा धनोल्टी क्रू स्टेशन का निरीक्षण किया गया एवं
आगामी अग्निकाल 2022 हेतु रणनीति के संबंध में तैयारियों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान विभागीय स्टाफ की समीक्षा बैठक की गई एवं निर्देशित किया गया कि
अपने स्तर से वनाग्नि प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में मसूरी वन प्रभाग की उप वन संरक्षक कहकशां नसीम भी उपस्थित रही उनके
द्वारा भी विभागीय स्टाफ को निर्देशित किया गया कि अग्नि काल 2022 में किसी भी
प्रकार की कोताही न बरती जाए एवं अग्नि की घटना होने पर तत्काल फायर वाचर एवं
स्थानीय ग्राम वासियों की मदद लेकर प्रभावित क्षेत्र को तुरंत कंट्रोल किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जौनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार राणा एवं मसूरी
रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शिव प्रसाद गैरोला,प्रमोद प्रसाद बंगवाल,अमित सिंह कैन्तुरा आदि विभागीय स्टाफ उपस्थित रहे।
तत्पश्चात मुख्य वन संरक्षक द्वारा मसूरी रेंज के अंतर्गत नाली क्रू स्टेशन का
निरीक्षण भी किया गया जहां पर मुख्य वन संरक्षक द्वारा फायर लाइन एवं कंट्रोल
बर्निंग क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया इस संबंध में वनाग्नि रोकथाम के लिए
प्रभावी रणनीति तैयार करने के आवश्यक निर्देश दिए गए।