वन विश्राम गृह मगरा में वनाग्नि के रोकथाम के लिए विकासखंड स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
- वनाग्नि सुरक्षा किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा
थत्यूड़। वनाग्नि के रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने तथा उसके क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु विकासखंड स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न।
जौनपुर विकासखंड के अंतर्गत सोमवार को वन विश्राम गृह मगरा में ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत की अध्यक्षता में वनाग्नि के रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने तथा उसके क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु विकासखंड स्तरीय समिति की बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों द्वारा वनों की अग्नि सुरक्षा किए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी सुभाष चंद्र वर्मा एवं वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर अनूप कुमार राणा के द्वारा वनाग्नि रोकने हेतु मसूरी वन प्रभाग की ओर से की गई तैयारियों एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में राहुल थापा प्रभारी थानाध्यक्ष थत्यूड, अनीता ग्राम प्रधान स्यालसी, रेशमा ग्राम प्रधान अगिंडा एवं विभागीय स्टाफ में अमित कैंतुरा, विजेंद्र कोहली, जयवीर रांगड, रामलाल लेखवार,आनंद सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।