मसूरी नगर पालिका परिषद के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता और जौनपुर समाज के लिए अभद्र टिप्पणी करने का मामला आखिरकार शांत हो गया। बता दें कि विनोद कुमार द्वारा मसूरी कोतवाली में सार्वजनिक रूप से जौनपुर के समाज के लोगों से माफी मांगी गई और इस तरीके का व्यवहार दोबारा ना करने का भी आश्वासन दिया गया। इसको लेकर विनोद कुमार द्वारा लिखित माफीनामा देते हुए सोशल मीडिया में अपना माफी मागते हुए सोशल वीडियो वायरल किया है।
पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल
वहीं इससे पूर्व मसूरी जौनपुर समाज के लोगों द्वारा मसूरी के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर जमकर हल्ला बोला और मुख्य चौक पर जाम लगा दिया गया जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार को संरक्षण देने का भी आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि मसूरी में कुछ लोग क्षेत्रवाद की राजनीति को पडा रहे हैं जो शहर हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि मसूरी एक छोटा शहर है जहां पर सभी समाज धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं और ऐसे में किसी समाज को टारगेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभासद गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी नगर पालिका पर्यटन प्रभारी द्वारा पूर्व में भी कई बार लोगों से अभद्रता की गई है जिसको लेकर कई बार उनको माफ कर दिया गया परंतु उनके द्वारा लगातार नगरपालिका में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता और हाल में ही जौनपुर समाज को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि विनोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जाए ।उन्होंने नगरपालिका प्रशासन से भी आग्रह किया कि पब्लिक रिलेशन में आने वाले कर्मचारियों को लोगों से अच्छा और शांतिपूर्ण व्यवहार करने के भी निर्देश दिए जाए ।
मसूरी के पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि नगर पालिका के पर्यटन प्रभारी विनोद कुमार द्वारा सार्वजनिक रूप से माफी मांगी गई है जिसके बाद पूरे मामले को शांत कर दिया गया है वहीं प्रशासन द्वारा यह आश्वस्त कराया गया है कि विनोद कुमार को लेकर लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और अगर वह दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।